एकाउंटिंग से क्या लाभ है?(Advantage of Accounting?)
एकाउंटिंग से क्या लाभ होते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गई है. किसी व्यापार में एकाउंटिंग करना कितना जरूरी है आप निम्नलिखित चरणों में समझ सकते हैं. 1:- एकाउंटिंग व्यापार का आईना होता है. आप जानते हैं कि व्यापार में प्रत्येक लेनदेन को Systematic ( व्यवस्थित) तरीके से लिखा जाता है, इसलिए व्यापारी अपने एकाउंटिंग को देखकर अपनी व्यापार की स्थिति को जान सकता है कि मेरे व्यापार का क्या स्थिति है. इसलिए हम कह सकते हैं कि एकाउंटिंग व्यापार का आईना होता है. व्यापार में गलती से बचाव व्यापार में व्यापारी द्वारा जो भी पिछले Financial Years में गलतियां की गई होती है, उन गलतियों को व्यापारी Next Financial Years में गलती करने से बचता है. व्यवसाय की आर्थिक स्थिति का ज्ञान जब व्यापारी अपने व्यवसाय की एकाउंटिंग करता है, तो उसकी व्यवसाय की प्रत्येक ट्रांजैक्शन की लिखित डॉक्यूमेंट होता है, जिससे व्यापारी को यह पता चल जाता है, कि उसके व्यवसाय में कितना माल है, कितना बिका हुआ है, कितना उधार है, किसको कितना पैसा देना है, किसी से कितना पैसा लेना है, यह सभी प्रकार ...