MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi)

MS Access में query क्या होता है? और यह कितने प्रकार के होते हैं. कब किस query का उपयोग किया जाता है, इसकी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी (What is Query? And type of query in access 2016 in hindi) साथियों Query का प्रयोग दो या दो से अधिक टेबल में से मनोवांछित अर्थात जो डाटा आप चाहते हैं उस डाटा को निकाल कर एक query table बना सकते है. Query फिल्टर के समान होती है परंतु query के द्वारा हम एक से अधिक टेबल के डाटा को किसी शर्त के आधार पर sort करते हुए निकाल सकते हैं. साथियों MS Access 2016 में यदि आप query बनाना चाहते हैं तो इसके लिए create tab पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने query group के अंतर्गत क्वेरी बनाने के लिए दो ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा Query wizard, Query Design जो नीचे चित्र में दिखाया गया. Query group in MS Access 2016 साथियों आइए हम अब आपको बताते हैं query wizard and query Design के द्वारा केवरी का निर्माण कैसे करते हैं और इसमें क्या अंतर है. Query wiza...